-
Advertisement
हिमाचल में भरे जाएंगे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के पद, इस दिन होंगे साक्षात्कार
हमीरपुर। हिमाचल में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों (Daily Wage Workers) के पद भरे जाएंगे। यह पद हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिकों के कोटे (Quota of Ex-Servicemen) से विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे। इसके लिए सैनिक कल्याण विभाग के निदेशालय में दस से 20 मई तक साक्षात्कार (Interview) होंगे। भरे जाने वाले पदों में ग्राउंडमैन, चपरासी, चपरासी कम चौकीदार, पशु औषधालय अटेंडेंट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 303 पदों पर निकाली भर्ती
इन पदों के लिए दस मई को जिला बिलासपुर और चंबा, 11 मई को जिला हमीरपुर, 12 मई को जिला मंडी, 13 मई को किन्नौर, सिरमौर एवं लाहुल-स्पीति, 17 मई को कुल्लू एवं ऊना, 18 मई को कांगड़ा, 19 मई को शिमला और 20 मई को जिला सोलन के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे।
यह भी पढ़ें:बिक्रम सिंह बोले, हिमाचल में लगेंगे 389 उद्योग, 3064 युवाओं को मिलेगी रोज़गार
इन दैनिक वेतन भोगियों का कार्यकाल चार साल का होगा। चार सालों के बाद ही इन कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। चार वर्ष से पहले इन कर्मचारियों को ना तो अनुबंध और ना ही नियमित किया जाएगा। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रि. एमएस शर्मा ने कहा कि पात्र लोग जो तय शर्तों को स्वीकार करते हैंए वे साक्षात्कार में जिलावार निर्धारित तिथियों को भाग ले सकते हैं।