Home » हिमाचल » हैरानी : महीने में 15 दिन काम, बाकी दिन आराम, Worker भड़के
हैरानी : महीने में 15 दिन काम, बाकी दिन आराम, Worker भड़के
Update: Saturday, February 3, 2018 @ 12:50 PM
ऊना के नेस्ले उद्योग में हड़ताल पर गए कर्मचारी, प्रबंधन ठेकेदार के खिलाफ लगाए नारे
ऊना। हक की खातिर नेस्ले उद्योग के कर्मचारी हड़ताल पर उतर आए हैं। शनिवार को कर्मचारियों ने ठेकेदार और कंपनी के विरुद्ध की जमकर नारेबाजी की। बहरहाल, ऊना जिला के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के नेस्ले उद्योग में ठेकेदार द्वारा रखे गए कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की। कंपनी पर पूरा महीना काम न देने और ईएसआई की सुविधा न मिलने के आरोप लगाते हुए मजदूरों ने कंपनी और ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

गौर रहे कि औद्योगिक क्षेत्र में लगे नेस्ले के यूनिट में ठेकेदार के तहत काम करने वाले मजदूर हड़ताल पर चले गए है। अपनी मांगों को लेकर मजदूरों ने उद्योग के आगे धरने पर बैठकर कंपनी और ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
मजदूरों ने कहा कि उन्हें चार-पांच साल इस उद्योग में काम करते हुए हो गए है, लेकिन उनसे पूरा महीना काम नहीं करवाया जाता, कभी महीने में दस दिन तो कभी पंद्रह दिन ही काम मिल रहा है। वहीं मजदूरों को ईएसआई की सुविधा भी ठीक से नहीं मिल पा रही है। उधर, कंपनी के ठेकेदार की माने तो नवंबर से जनवरी तक उद्योग में प्रोडक्शन कम होती है, इसलिए मजदूरों की दिहाड़ियां पूरी नहीं लग पाती है। ठेकेदार की माने तो सरकारी नियमों के तहत मजदूरों को बाकी सभी सुविधाएं दी जा रही है।