पांगी: साच के लिए नहीं उड़ा हेलिकॉप्टर, दर्जनों कर्मी परेशान
Update: Saturday, February 23, 2019 @ 10:14 PM
- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल के साच हेलीपैड (Sach Helipad) पर एक भी उड़ान ना होने के चलते कुल्लू जिला (Kullu District) में करीब 3 दर्जन कर्मचारियों (Employees) के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। इनमें ज्यादातर शिक्षा विभाग (Education Department) के कर्मचारी हैं। जनजातीय क्षेत्रों में 27 फरवरी से शिक्षण संस्थान खुलने हैं। ऐसे में यह कर्मचारी अपने कार्यालय में कैसे पहुंचे इसकी चिंता सता रही है। इन सभी कर्मचारियों ने 10 जनवरी को पांगी के साच हेलीपैड के लिए हवाई यात्रा के लिए आवेदन किया था, लेकिन साच के लिए कोई भी उड़ान न होने के चलते इन कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों ने डीसी कुल्लू यूनुस ने मुलाकात कर अपनी समस्या के समाधान के लिए हेलिकॉप्टर उड़ान के लिए निवेदन किया। डीसी कुल्लू यूनुस ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वो जीएडी से बात करेंगे और उनकी समस्या के समाधान के लिए विशेष उड़ान का आग्रह सरकार से करेंगे। शिक्षा विभाग में तैनात कर्मचारी टेक राम ने बताया कि सरकार की तरफ से जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल के साच के लिए एक भी हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं हुई है, जिससे कुल्लू में 3 दर्जन कर्मचारी पिछले डेढ़ माह से हेलिकॉप्टर उड़ान का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों को हेलिकॉप्टर उड़ान मुहैया करवाए, ताकि कर्मचारी समय रहते अपने शिक्षण संस्थानों में पहुंच पाएं।