-
Advertisement
Shopian Encounter : सुरक्षाबलों ने मार गिराया आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद का चीफ
श्रीनगर। जेएंडके के शोपियां (J&K Shopian) में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ (Encounter) में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने अंसार गजवा-तुल-हिंद का चीफ कमांडर इम्तियाज को मार गिराया है। कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक घिरे हुए आतंकी को समझा-बुझाकर आत्मसमर्पण करने और मस्जिद को बचाने के लिए आतंकी के भाई और स्थानीय इमाम को अंदर भेजा गया था, लेकिन आतंकी आत्मसमर्पण के लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद मुठभेड़ में इम्तियाज को सेना ने मार गिराया।
मुठभेड़ गुरुवार शाम से चल रही है। सुरक्षाबलों (Security Forces) को एक मस्जिद के भीतर आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी,उसके बाद ऑपरेशन शुरू हुआ। आतंकी एक मस्जिद में छिपे थे, सुरक्षा बलों को सूचना मिलते ही तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया और कुछ अंदर छिपे हुए थे। मस्जिद के इमाम और भीतर घिरे एक आतंकी (Militants) के भाई को सुरक्षाबलों ने अंदर भेजकर आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी।
यह भी पढ़ें: नक्सलियों ने रिहा किया कोबरा जवान, मुठभेड़ के बाद से बनाया था बंधक
उधर,अवंतीपुरा के त्राल (Tral of Avantipura) में भी मुठभेड़ चल रही है। यहां सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। शुक्रवार तक कुल मिलाकर त्राल और शोपियां मुठभेड़ में सात आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं हुई है। मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group