-
Advertisement
राजौरी में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी, 3 जवान घायल
जम्मू कश्मीर के राजौरी (Rajouri of Jammu and Kashmir) के कालाकोट के जंगल में सुरक्षाबलों ने रविवार को आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया था और यह अभियान आज भी जारी है । इसी बीच सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि राजौरी जिले में 3 से 4 आतंकी छिपे हुए हैं। सोमवार देर शाम जंगल में छिपे आतंकियों ने भागने का प्रयास किया तब सुरक्षाबलों के साथ उनकी मुठभेड़ (Encounter) हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आंतकियों के साथ मुठभेड़ में 9 पैरा कमांडो यूनिट के तीन जवान घायल (3 Soldiers injured) हो गए हैं।
मुठभेड़ अभी भी जारी
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों (Security forces ) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और जवान (Soldiers) खतरे से बाहर हैं। जम्मू के डिफेंस स्पोकपर्सन ने बताया कि, 1 अक्टूबर को खुफिया जांच एजेंसी से जानकारी मिली कि राजौरी इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही जारी है। इस सूचना के बाद भारतीय सेना और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कालाकोट में एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।’ उन्होंने आगे बताया कि, आतंकवादियों पर नजर रखने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है और अभियान जारी है।