- Advertisement -
श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। ये मुठभेड़ हंदवाड़ा के लानागते गांव में हुई। मारे वाले जाने वाले आतंकियों की पहचान बारामूला के रहने वाला लियाकत और हंदवाड़ा के फुरकान के रूप में हुई है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे।
मुठभेड़ के दौरान पूरे इलाके में इंटरनेट की सर्विस पर रोक लगा दी गई है, वहीं ऑपरेशन के आसपास की जगह सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ सोमवार रात से शुरू हुई थी। इस ऑपरेशन को 30 राष्ट्रीय रायफल, 92 बटालियन सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दे रही है।
- Advertisement -