- Advertisement -
सोलन। शहर में अतिक्रमण तोड़ने के लिए तैनात टीम को एक कांग्रेसी नेता द्वारा धमकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। टीम ने इसकी शिकायत एडीसी संदीप नेगी से की है।साथ ही मांग की है कि कांग्रेसी नेता पर कार्य में रुकावट डालने का मामला दर्ज किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह सोमवार से कार्य करना बंद कर देंगे। उधर, इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया है, ताकि ऐसा दोबारा न हो सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के आदेशानुसार रविवार को भी अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य चला हुआ था। इसी बीच एक कांग्रेसी नेता ने करीब सवा 12 बजे अपने रिश्तेदारों का अवैध अतिक्रमण तोड़ते देख हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देखते ही लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कांग्रेसी नेता ने लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता को ट्रांसफर तक करने की धमकी भी दे डाली। इस प्रकरण के बाद टीम ने कार्य बंद कर दिया। जिस समय यह हंगामा हो रहा था, उस समय राजस्व विभाग के अधिकारी व पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन किसी की भी कांग्रेसी नेता को रोकने की हिम्मत नहीं हुई।
काम बंद करने के बाद विभाग की टीम ने एडीसी संदीप नेगी से मिली और लिखित शिकायत उन्हें सौंपी। इसके बाद एडीसी व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी के आश्वासन के बाद टीम ने दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे कार्य दोबारा शुरू किया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया। बता दें कि 25 जुलाई से हाईकोर्ट के आदेशानुसार सेंट ल्यूक्स स्कूल से दोहरी दीवार तक जिला प्रशासन की टीम ने निशानदेही के बाद अवैध अतिक्रमण को तोड़ने का कार्य शुरू किया है। इसी के तहत रविवार को मालरोड पर अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया।
- Advertisement -