- Advertisement -
सोलन। हिमाचल के जिला सोलन (Solan) के वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय (Bahra University) में विज्ञान (Science) तथा गणित के अध्यापकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई है। समापन समारोह के दौरान मुख्यातिथि के तौर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला सोलन डॉ. जगदीश नेगी रहे। इस अवसर पर डॉ. नेगी ने शिक्षकों को इस कार्यशाला (Workshop) के समापन पर बधाई दी। उन्होंने कहा शिक्षक वह बरगद का पेड़ है, जिसकी छाया तले इस देश का भविष्य उज्जवल रहता है। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वर्तमान समय में अध्यापन की नई विधाएं विकसित हो रही हैं और इनकी जानकारी छात्रों को बेहतर सीख प्रदान करने में सहायक हो सकती है।
इस अवसर पर मौजूद बाहरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ नागेन्द्र पराशर ने कहा कि शिक्षा पद्धति प्राचीन को नवीन से जोड़ने में सहायक होनी चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी विश्व के समानंतर अग्रणी बने। इस अवसर पर उपमंडल समंवयक (बल विज्ञान सम्मलेन उपमंडल कुमारसैन), पंकज शर्मा, अमरीष शर्मा, अनुराग अवस्थी, गौरव बली आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -