Home » हिमाचल » Anil बोले, BJP में संगठन सर्वोपरि और संगठन को और मजबूत करने का होगा प्रयास
Anil बोले, BJP में संगठन सर्वोपरि और संगठन को और मजबूत करने का होगा प्रयास
Update: Monday, April 30, 2018 @ 10:34 AM
मंडी। सदर मंडल BJP ने आगामी Lok Sabha elections को लेकर कमर कस ली है। मंडल की मोतीपुर में संपन्न हुई दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में Energy Minister Anil Sharma और प्रदेश BJP के मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे। Anil Sharma के दलबल सहित कांग्रेस छोड़ BJP में आने के बाद यह पहली कार्यसमिति की Meeting थी। Anil Sharma ने खुशी जताई कि आज दो परिवार एक हुए हैं और एकजुटता के साथ संगठन की मजबूती को लेकर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि BJP में संगठन सर्वोपरि है और इस संगठन को और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। Anil Sharma ने बताया कि आगामी Lok Sabha Election भी संगठन के मार्गदर्शन में ही लड़ा जाएगा और इसके लिए कार्यसमिति की बैठक में विस्तार से चर्चा की गई है।
अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार विकास के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सदर विधानसभा क्षेत्र में कहीं पर भी पानी की कमी न हो। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से पार्टी स्तर पर भी जनता की समस्याओं को उठाने का आह्वान किया। इस दौरान 2017 के विधानसभा चुनावों में उत्कुष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों, सदस्यों और कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। बैठक में सदर मंडल बीजेपी के अध्यक्ष मुनीष कपूर, जिला महामंत्री चेतराम और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।