- Advertisement -
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 242 रन का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से लियाम प्लंकेट और क्रिस वॉक्स ने 3-3 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोल्स ने सबसे 55 रनों का योगदान दिया। वहीं, टॉम लाथम ने भी 47 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप फिनाले: न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
बता दें जो टीम वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतेगी उसे 69.41 करोड़ रुपए मिलेंगे वहीं, जो टीम विजेता बनेगी उसे 28 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। जो टीम फाइनल मुकाबला हार जाएगी उसे 13.8 करोड़ जबकि, लीग चरण में मैच जीतने वाली हर टीम को 28 लाख रुपए और नॉकआउट में पहुंचने वाली टीम को 70 लाख रुपए दिए जाएंगे। जबकि, सेमीफाइनल में हारी हुई टीम यानी भारत को 5.6 करोड़ रुपए मिलेंगे।
- Advertisement -