- Advertisement -
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। अब तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से पटखनी दी थी. तीसरा मैच रविवार को होगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 22 रन पर भारतीय टीम के 3 विकेट उखाड़ दिए. पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा और शतकवीर लोकेश राहुल इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. रोहित 5 रन बना सके, जबकि लोकेश राहुल को 6 रन पर तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने आउट किया. ओपनर शिखर धवन भी महज 10 रन बनाकर रन आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। लेग स्पिनर अब्दुल राशिद ने रैना को 27 के निजी स्कोर पर बटलर के हाथों स्टंप कराया. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन 111 रन के स्कोर पर कोहली 47 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक पांड्या 12 रन के स्कोर पर नाबाद रहे. धोनी ने आखिरी ओवर में तीन चौके जमाए, लेकिन भारत 150 रन भी नहीं बना सका। इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 149 रन बनाकर जीत दर्ज की।
- Advertisement -