- Advertisement -
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप (World cup) की तैयारियों में जुटी इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) को झटका लगा है। उसके युवा खिलाड़ी एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव (Positive in Drug Tests) पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड की सभी टीमों से बाहर किया गया है। बता दें कि इसके पहले उन पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 21 दिन का बैन लगाया था। जिसके बाद अब उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र टी20 और पांच वनडे की सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड कप की टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
हाल ही में वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम में उन्हें 15 खिलाड़ियों में चुना गया था। हालांकि हेल्स पहले ही कुछ निजी कारणों से अपनी घरेलू टीम नॉटिंग्मशर के लिए रॉयल लंदन कप से अपना नाम वापस ले चुके थे। हेल्स का हाल ही में रूटीन हेयर फोलिक टेस्ट लिया गया था, जिसमें पाया गया कि उन्होंने रिक्रिएशनल ड्रग (शौकिया तौर पर ड्रग लेना) का सेवन किया है। यह उनके करियर में दूसरी बार है, जब वह प्रतिबंधित ड्रग सेवन में फंसे हैं। द गार्जियन में छपी एक खबर के मुताबिक एलेक्स हेल्स को प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन करने का दोषी पाया गया है जिसके बाद उन्हें ये सजा सुनाई गई है। मामले में इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने भी ट्वीट कर नाराजगी जताई है।
- Advertisement -