- Advertisement -
कुल्लू। बंजार घाटी के सिंधवा चर्च से पकड़े गए आईएसआईएस से जुड़े आबिद खान को 12 दिन की न्याययिक हिरासत के बाद शनिवार को कुल्लू सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आबिद खान की 14 दिन की न्याययिक हिरासत ओर बढ़ा दी है। वहीं एसपी कुल्लू पदम चंद ने कहा कि आबिद की कोर्ट ने 14 दिन की न्याययिक हिरासत बढ़ा दी है, मामले की गहन छानबीन की जा रही है। याद रहे कि आबिद दर्जनों युवाओं को कुल्लू आने से पहले मोटिवेट कर चुका था और उन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षित कर चुका था। उसके बाद अब उन्हें ऑनलाइन बम बनाने की जानकारी देता था और युवाओं को अपने साथ कैसे जोड़ना और मोटिवेट करना इसकी भी युवाओं को ऑनलाइन जानकारी देता था।
इसके चलते कुल्लू के मौहल और बंजार के सिंधवा चर्च में रहकर भी वह देश और विदेश के युवाओं को ये जानकारी दे रहा था। इससे पहले कुल्लू के बंजार के सिंधवा में एक चर्च में पकड़ा गया आईएसआईएस का समर्थक आबिद पैसों की कमी को पूरा करने के लिए दर्जी का कार्य कर रहा था। कुल्लू में आने से पहले भी आबिद बंगलरू में एक दुकान पर दर्जी का काम करता था। सुरक्षा एंजेसियों द्वारा की गई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है।
- Advertisement -