- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर फिल्म ‘धाकड़’ (Dhakad) का टीजर (Teaser) गुरूवार को रिलीज कर दिया गया। इस टीजर में कंगना एक दम ‘धाकड़’ अवतार में नजर आ रही हैं। इस टीजर को देखकर लोगों की अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वीडियो में कंगना रनौत ने हाथ में मशीनगन पकड़ी हुई है जिससे वे दनादन गोलियां चला रही हैं। लोग टीजर को देखकर उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। लोगों का कहना है कि कंगना ही बॉलीवुड (Bollywood) की शेरनी हैं।
टीजर में देखा जा सकता है कि कंगना खून से लथपथ हालत में फायरिंग (Firing) कर रही हैं। उनका यह गजब का एक्शन सबको हैरान कर रहा है। एक यूजर ने उनके टीजर को देखने के बाद लिखा, ‘कंगना की उन कोशिशों को सलाम है जो वह अपनी हर एक फिल्म के लिए कर रही हैं। वह बॉलीवुड में महिला केंद्रित सिनेमा को रूप दे रही हैं और हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए। वह बॉलीवुड की शेरनी है और मैं तो पहले दिन पहला शो देखूंगा।’ वहीं, एक यूजर ने कहा है कि ये फिल्म कंगना की बायोपिक जैसी लग रही है, वह रियल लाइफ में भी इतनी ही धाकड़ है। इस फिल्म को रजनीश घई के निर्देशन (Direction) में बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल दिवाली (Diwali) पर रिलीज होगी।
- Advertisement -