- Advertisement -
ऊना। कोविड-19 की वैक्सीनेशन के अभियान में आज से एक मील का पत्थर और जुड़ गया। जिला ऊना में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य उप केंद्रों में भी कोविड-19 की वैक्सीनेशन के तहत टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। टीकाकरण को लेकर जहां स्थानीय बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई डोज कम पड़ती दिखाई दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य उप केंद्रों में हर वीरवार को कोविड-19 की वैक्सीनेशन की जाएगी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बिल्कुल वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ 45 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
- Advertisement -