- Advertisement -
पालमपुर। हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Agricultural University) में शैक्षणिक सत्र 2020 (Academic Session 2020) के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam )स्नातक स्तर की बीवीएससी व पशु पालन तथा बीएससी (ऑनर्स) कृषि के लिए आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रवेश परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट (Website) से जुड़े रहने की अपील की है, ताकि प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारियां उन्हें समय-समय पर प्राप्त हो सकें।
इसके अतिरिक्त मैरिट आधार पर होने वाले एडमिशन के लिए बीएससी फिजिकल साईंस (फिजिक्स, कैमिस्टरी व गणित) तथा बीएससी लाईफ साईंस (बॉटनी, जूलॉजी व कैमिस्टरी), बीएससी (आनर्स) कम्यूनिटी साईंस, बीटैक (फूड टैक्नोलॉजी), एमएससी (कम्यूनिटी साईंस) और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी 15 सितंबर तक बढ़ा दी है।
- Advertisement -