-
Advertisement
सैनिक सामान्य ड्यूटी पदों की प्रवेश परीक्षा 28 को, ऐसे प्राप्त करें Roll Number
ऊना। सैनिक सामान्य ड्यूटी (Soldier General Duty) के पदों हेतु चयनित ऊना (Una), हमीरपुर और बिलासपुर (Bilaspur) जिलों के उम्मीदवारों के लिए पूर्व में स्थगित सामान्य प्रवेश परीक्षा अब 28 जून को हमीरपुर (Hamirpur) स्थित अणु खेल स्टेडियम में आयोजित होने जा रही है। यह जानकारी आज यहां कर्नल एन सतीश कुमार, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने दी।कर्नल एन सतीश कुमार ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को अब नए रोल नंबर/एडमिट कार्ड (Roll Number) जारी किए जा रहे हैं, जिन्हें 10 जून से 20 जून तक किसी भी कार्य दिवस सेना भर्ती कार्यालय आकर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को नया एडमिट कार्ड (Admit Card) प्राप्त करने के लिए अपने साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो और पुराना एडमिट कार्ड लाना होगा।
यह भी पढ़ें: Una: बुजुर्ग ने गलती से निगला जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान तोड़ा दम
उन्होंने बताया कि भर्ती कार्यालय द्वारा जारी नए एडमिट कार्ड के आधार पर ही उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा स्थल पर प्रवेश की अनुमति होगी।उन्होंने चयनित उम्मीदवारों का आह्वान किया है कि वे इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए समय रहते नए एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि भविष्य में परीक्षा एवं परिणाम सहित अन्य पत्राचार नए रोल नंबर के आधार पर ही किया जाएगा।