- Advertisement -
धर्मशाला। शिक्षा बोर्ड ने प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा वर्ष 2019 से 2021 तक के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2019 (D.EL.Ed. CET-19) की परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यार्थी 25 जून, 2019 से 15 जुलाई, 2019 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट -2019 ((D.EL.Ed. CET-19) ) की परीक्षा 28 जुलाई, 2019 को सुबह 11 बजे से एक बजे तक प्रदेश स्तर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आायोजित की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने दी।
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा करने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुन से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग और इसके उप श्रेणियां (General & its Sub Categories) के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। जबकि आरक्षित वर्ग जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी और पीएचएच के लिए यह शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।
अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश Prospectus/ Instructions बोर्ड की बैवसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई आ रही हो तो वह इसके लिए बोर्ड कार्यालय में 01892-242192 पर संपर्क कर अपनी परेशानी बता सकता है।
- Advertisement -