-
Advertisement
बाहरी लोगों के लिए बंद हुए Secretariat के दरवाजे, वैध परमिट पर ही एंट्री
शिमला। सीएम कार्यालय (CM Office) के उप सचिव के कोरोना (Coraona) पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय (Secretariat) में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।केवल सचिवालय कर्मियों को ही सचिवालय में पूरी चैकिंग बाद प्रवेश दिया जा रहा है। कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना किसी वैध परमिट (Valid Permit) के सचिवालय में प्रवेश नहीं कर सकता है। सचिवालय अधिकारियों या कर्मचारियों द्वारा फोन कर बुलाए जाने पर भी किसी को आने की अनुमति नहीं होगी। इस बाबत आज आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों में सचिवालय गेट और एंट्री प्वाइंट (Entry Point) में सख्ती की बात कही गई है। सीएम कार्यालय सहित कई दफ्तर आज बंद रहे।कल तक जिन दफ्तरों से सरकार चला करती थी और दिनभर गहमागहमी रहती थी, वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है। सीएम कार्यालय से संबंधित करीब आधा दर्जन ब्रांच के दरवाजे आज बंद हैं।कई कर्मचारी और अधिकारी क्वारंटाइन हैं।
यह भी पढ़ें: सैनिटाइजर घोटालाः सचिवालय आरएंडआई ब्रांच का Superintendent सस्पेंड
सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ ने प्रशासन से पहले भी कई बार कोविड-19 (Covid-19) के चलते सचिवालय में बाहरी लोगों और गैर जरूरी लोगों के आने पर रोक लगाए जाने की मांग की थी, लेकिन कुछ दिन तक थोड़ी सख्ती के बाद लोगों का बड़ी संख्या में आना-जाना शुरू हो गया, लेकिन अब एसोसिएशन ने दोबारा इस पर सख़्ती बरतने के साथ पूरी तरह रोक की मांग की है।सचिवालय कर्मचारी एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि सरकार से मांग की है कि इसे सख्ती से लागू किया जाए। बार-बार कहने के बाद भी इस ओर अमल नहीं हो रहा, यह चिंता का विषय है। कर्मचारियों में इसे लेकर डर और चिंता का माहौल बना हुआ है।