- Advertisement -
शिमला। कोरोना वायरस को लेकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) भी सतर्क हो गया है। 19 मार्च से 4 अप्रैल के बीच होने वाली सभी अर्ध न्यायिक सुनवाई (7ए और 14बी) को टाल दिया गया है। नई तिथियां सभी संबंधित नियोक्ताओं व संस्थानों को ई-मेल और पत्र द्वारा सूचित की जा रही हैं। साथ ही फेसबुक पेज और व्हाट्सएप्प (Whatsapp) नंबर भी जारी किया गया है। इन पर खाताधारक पीएफ से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि पीएफ कार्यालय में कम से कम लोग आएं, ताकि किसी तरह का कोई खतरा पैदा ना हो।
ईपीएफओ हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-एक सुदर्शन कुमार ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत पोर्टल http://epfigms.gov.in के द्वारा ऑनलाइन शिकायतों का त्वरित निष्पादन भी किया जाता है। सभी EPF हितधारक (Stakeholder) से यह अपील की जाती है कि वर्त्तमान कोरोना संक्रमन के दौरान EPFiGMS सुविधा का अधिकतम उपयोग करें, ताकि कार्यालय आने आवश्यकता ना हो। खाताधारकों के लिए 8894789883 व्हाट्सएप्प नंबर और फेसबुक पेज EPFO Shimla भी लांच कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर 1800118005 (सोमवार से शुक्रवार 9-17:30) और क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला के टेलीफोन नंबर 0177-2623023, 2629197, 2624621 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -