- Advertisement -
नई दिल्ली। ईपीएफओ ने 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स को तोहफा देते हुए ईपीएफ (EPF) पर ब्याज (Interest) की दर बढ़ा दी है। देश के करोड़ों कर्मचारियों (Employees) को बड़ा तोहफा देते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2018-19 के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर उसे 8.65% कर दिया है। अब पीएफ पर कर्मचारियों को 8.55 की बजाय 8.65 ब्याज मिलेगा। बता दें कि पिछले साल 2017-18 के लिए ईपीएफओ ने पीएफ पर ब्याज दर 8.65 से घटाकर 8.55 फीसदी कर दी थी।
मोदी सरकार (Modi government) के श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ईपीएफओ के न्यासियों के केंद्रीय बोर्ड (सीबीटी) के सभी सदस्यों ने एक बैठक में यह निर्णय लिया। सीबीटी की बैठक के बाद गंगवार ने कहा कि अब इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। सीबीटी के निर्णय लेने के बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय भेजा जाता है। वित्त मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद ब्याज को उपयोक्ताओं के खाते में डाल दिया जाता है। ईपीएफओ के पास 151 करोड़ रुपए का सरप्लस है। 8.65 फीसदी की दर सरकारी छोटी बचत योजनाओं की दर से ज्यादा है। ईपीएफओ के देश में 6 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं। ये 11 लाख करोड़ रुपए की रिटायरमेंट सेविंग की देखरेख करता है।
- Advertisement -