- Advertisement -
नई दिल्ली। जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital)में पुलिस हिरासत से भागा (Escaped from Police Custody) कुख्यात बदमाश कुलदीप मान उर्फ फज्जा (Kuldeep Mann alis Fazza) पुलिस के साथ मुठभेड़ में (Killed) मारा गया है। फज्जा रोहिणी सेक्टर 14 में छिपा था,वहीं पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया। वह 25 मार्च को मंडोली जेल से इलाज के लिए लाया गया था, इसी दौरान उसके साथियों ने पुलिस टीम की आंखों में मिर्च झोंक कर उसे छुड़ा लिया,इस दौरान भी (Encounter) मुठभेड़ हुई थी, जिसमें रवि नाम का बदमाश मौके पर मारा गया था,अंकेश नाम के बदमाश को गोली लगने के बाद अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। जबकि फज्जा अन्यों के साथ फरार होने में कामयाब रहा था।
कहा जाता है कि फज्जा फरार होने के बाद सीधे रोहिणी के सेक्टर 14 में ही गया था,वे वहां जिम ट्रेनर योगेंद्र दहिया के फ्लैट में छिपा था। पुलिस ने दहिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक फज्जा पर 70 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। मार्च 2020 में स्पेशल सेल ने इसको हरियाणा से गिरफ्तार किया था,तभी से ये (Mandoli Jail) मंडोली जेल में बंद चल रहा था।
- Advertisement -