- Advertisement -
नई दिल्ली। यूरोपियन संसद के सदस्यों ने सोमवार को पीएम मोदी (PM Modi) और और NSA अजीत डोभाल से मुलाक़ात की। मिली जानकारी के मुताबिक कल मंगलवार को 28 लोगों का दल जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का भी दौरा करेगा। बता गया कि आज हुई मुलाक़ात के दौरान यूरोपियन संसद के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर खुलकर बात की। पीएम और NSA अजित डोभाल से ये चर्चा कर EU का प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट दिखा। 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का ये पहला कश्मीर दौरा होगा।
पीएम ने इस दौरान सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि उम्मीद है कि आपको जम्मू-कश्मीर समेत तमाम इलाकों का दौरा करने से भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता के बारे में पता चलेगा। पीएम ने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए करीबी अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है। ऐसे लोगों और देशों के खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की जरूरत है, जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। भारत यूरोपियन के साथ अपने संबंधों को बेहद महत्व देता है। बता दें कि अभी तक भारत की ओर से किसी भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। इन सदस्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने न्योता दिया गया था। इस पूरी विजिट को एक यूरोपियन NGO द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें अधिकतर इटालियन मेंबर हैं।
- Advertisement -