- Advertisement -
कांगड़ा। कॉलेज रोड पर पंडित बाल कृष्ण शर्मा के नाम पर निकासी द्वार का निर्माण होगा। निकासी द्वार प्रदेश की संस्कृति की छाप छोड़ेगा। तहसील चौंक से कांगड़ा (Kangra) के अंदर आते हुए शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी के नाम से प्रवेश द्वार बनाया गया और उसी तर्ज पर निकासी द्वार बनेगा। नगर परिषद की मासिक बैठक में सभी पार्षदों ने पंडित बाल कृष्ण ट्रस्ट के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए हामी भरी है। निकासी द्वार का बजट पंडित बाल कृष्ण ट्रस्ट द्वारा उठाया जाएगा और निकासी द्वार का नाम भी स्वर्गीय पंडित बाल कृष्ण शर्मा (Pandit Bal Krishna Sharma) के नाम पर होगा। इसके अतिरिक्त कांगड़ा मेन चौंक में पानी पीने के लिए बनाए गए शैड के साभ साथ बैठने का इंतजाम किया जाएगा, जोकि पंडित बाल कृष्ण ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा।
नगर परिषद अध्यक्ष कोमल शर्मा ने बताया कि कोरोना (Corona) संकट को देखते हुए परिषद ने कांगड़ा के लोगों को हाउस टैक्स (House Tax) व परिषद के किराये दरों में दो माह की छूट प्रदान की है। इसके अतिरिक्त परिषद के सभी वार्ड में पार्क निर्माण के लिए पार्षदों की जिम्मेदारी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा के सभी वार्ड में पार्क निर्माण के लिए सरकार से राशि प्राप्त हुई है और जिम्मेदारी पार्षद की है। बैठक में परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल, परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुमन वर्मा व अशोक शर्मा सहित सुषमा वर्मा, पुष्पा देवी, अनुराधा, नीतू, रेनू शर्मा तथा मनोनीत सदस्यों में रमेश कुमार महेछी, सुरेश कुमार, मीना कुमारी व विनोद शर्मा मौजूद थे।
- Advertisement -