- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं (Answer Sheets) का मूल्यांकन करने वाले टीचर के पास चार से लेकर दस साल तक का अनुभव होना अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्य परीक्षक के लिए कम से कम 10 वर्ष और उप परीक्षक के लिए कम से कम चार वर्ष का अध्यापन अनुभव आवश्यक किया गया है।
बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने बताया कि दसवीं और जमा दो की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए विभिन्न अध्यापकों ने आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए सात कॉलम का एक परफार्मा भरकर शिक्षा बोर्ड कार्यालय (Himachal Pradesh Board of School Education ) को भेजना होगा। इसके लिए इच्छुक अध्यापक 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से संचालित की जाने वाली मैट्रिक और जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थल मूल्यांकन प्रणाली से करवाना जाना है। इसके लिए मुख्य परीक्षक और उपनिरीक्षकों को मूल्यांकन के लिए बोर्ड की ओर से नियुक्त किया जाएगा।
- Advertisement -