- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। शिवरात्रि के महापर्व पर जोगिंद्रनगर के समीप बाबा बालकरूपी में चल रहे शिव महापुराण में भक्तों की भीड़ का तांता लगा हुआ है। शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर आज मनोहारी झांकियां शिव महापुराण में आयोजित की गईं। सजीव कला का जीवंत नमूना इन झांकियों में देखा गया। मंगलवार को बाबा बालकरूपी मंदिर से लेकर जोगिंद्रनगर शहर में आकर्षक झांकियों का आयोजन जनता जनार्दन सेवा समिति की ओर से किया जाएगा।
- Advertisement -