-
Advertisement
हिमाचल में हर व्यक्ति का होगा स्वास्थ्य पहचान पत्र: सीएम का ऐलान
शिमला। हिमाचल में अब हरेक व्यक्ति का स्वास्थ्य पहचान पत्र (Health ID) होगा। इसमें व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी होगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने शुक्रवार को यहां बात IGMC के वार्षिक कार्यक्रम ‘स्टिमुलस’ के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। चार दिवसीय कार्यक्रम ‘स्टिमुलस’ 10 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक आयोजित किया गया था।
सीएम ने कहा कि अगले एक साल में हिमाचल (Himachal Pradesh) के लोगों को उच्च स्तरीय अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मेडिकल कॉलेजों में डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मेडिसन (Department Of Emergency Medicine) स्थापित किया जा रहा है। सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल चमयाणा और IGMC शिमला में रोबोटिक सर्जरी शुरू की जा रही है।
सीएम ने कॉलेज के पुराने दिनों को किया याद
सीएम ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अपने पुराने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि कॉलेज के दिनों से ही वह राजनीति से जुड़ गए तथा इसी क्षेत्र में आगे जाने का लक्ष्य रखा था। सीएम ने इस अवसर पर आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) की एससीए को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। सीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किये। आईजीएमसी के डॉक्टरों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने सीएम को आपदा राहत कोष (CM Disaster Relief Fund) में 6.11 लाख रुपए का चेक भेंट किया।