- Advertisement -
EVM Controversy: नई दिल्ली। EVM के मुद्दे पर चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है। बैठक के बाद ईसी ने पार्टियों को चैलेंज किया है कि वे EVM को हैक करके दिखा दें। ईवीएम को हैक करने के लिए पार्टियों को रविवार और सोमवार दो दिन का वक्त दिया गया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी समेत करीब 16 विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम के काम पर आशंका जताई थी, इसीलिए EC ने यह बैठक बुलाई थी।
वहीं आज इस बैठक के लिए EC ने सात राष्ट्रीय राजनीतिक दलों और 48 क्षेत्रीय दलों को बुलाया था। मीटिंग की शुरुआत मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के भाषण से हुई। बैठक में चुनाव आयोग ने ईवीएम और ईवीएम से निकलने वाली पर्ची वीवीपीएटी को लेकर राजनैतिक पार्टियों के साथ बात की। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर पहले 7 मई को राजनीतिक दलों से लिखित राय मांगी थी।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद ईवीएम को लेकर बवाल मचना शुरू हुआ था। अप्रत्याशित ढंग से बीजेपी को यूपी चुनाव में सीटें मिली थी। इस चुनाव में बीजेपी के सामने खड़ी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पराजित हुई थीं। हार के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने ईवीएम से छेड़खानी का मुद्दा मजबूती से उठाया था। मायावती ने इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। इसके ठीक बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को उठा लिया और हंगामा बढ़ने लगा। धीरे-धीरे कांग्रेस और बाद में समाजवादी पार्टी ने भी इनके सुर में सुर मिलाए। इसी के बाद EVM के मुद्दे पर चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
- Advertisement -