- Advertisement -
कुल्लू। लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के स्पीति क्षेत्र की ईवीएम भी हेलिकॉप्टर के माध्यम से भुंतर पहुंचा दी गई है। शनिवार सुबह हेलिकॉप्टर ने भुंतर एयरपोर्ट से स्पीति के काजा के लिए उड़ान भरी और काजा में लैंडिंग करने के बाद ईवीएम को हेलिकॉप्टर में रखा गया और उसके बाद उन्हें भुंतर पहुंचाया गया। यहां ईवीएम को जनजातीय भवन भुंतर में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। गौर रहे कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में संपन्न मतदान प्रक्रिया के बाद यहां दो स्ट्रांग रूम बनाए गए थे, जिनमें एक केलांग और एक काजा में शामिल है। बहरहाल, अब जनजातीय इलाकों में रखी गई सभी ईवीएम को कुल्लू पहुंचा दिया गया है।
- Advertisement -