-
Advertisement
विस चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, EVM भेजने के साथ कर्मचारियों को करवाई रिहर्सल
धर्मशाला/ऊना। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Elections) के लिए जहां राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी इस चुनावी दंगल को पूरी तरह से तैयार करने में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला कांगड़ा (Kangra) में रविवार को जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम मशीनें भेजी जा रही हैं, जो कि संभावित आज शाम तक हर विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच जाएंगी। इन ईवीएम (EVM) की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और ईवीएम भेजने के लिए विशेष कंटेनर ट्रक मंगवाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि पिछले कल इन ईवीएम मशीनों की रेंडमाइजेशन, राजनीतिक दलों की मौजूदगी में की गई थी।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम का तंज: कांग्रेस कर रही अपनी बारी का इंतजार, जो अब कभी नहीं आने वाली
रविवार को हर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग काउंटर बनाकर धर्मशाला से इन ईवीएम को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए विशेष तौर पर मंगवाए गए कंटेनर ट्रक के माध्यम से भेजा गया है। जिन अधिकारियों की चुनावों और ईवीएम ले जाने के लिए ड्यूटियां लगाई गई हैं, उन्होंने इन ईवीएम को भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस साफ्टवेयर (EMS Software) के माध्यम से रसीव किया है। वहीं ईवीएम की सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस तथा केंद्रीय अर्द्ध सैनिकों बलों की डयूटी सुनिश्चित की गई है। जिन ट्रकों में ईवीएम को भेजा जा रहा है, उनमें भी सुरक्षा के लिए गार्द भेजी गई है। चुनावों में सुरक्षा और निष्पक्षता के मापदंडों को पूरा किया जा रहा है।
चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
इसी तरह से जिला ऊना (Una) में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी (Duty) पर तैनात किए गए कर्मचारियों के लिए पहली रिहर्सल (Rehearsal) रविवार को आयोजित की गई। इस मौके पर तीन विधानसभा क्षेत्रों ऊना, हरोली और गगरेट के कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव से संबंधित तमाम जानकारी उपलब्ध कराई गई, वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी (DC Una) राघव शर्मा ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा जिला की इस सीट पर हमेशा बीजेपी के बागियों ने बिगाड़ा है अपनो का खेल
ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए पीजी कॉलेज ऊना में प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। जिसमें चुनाव डयूटी से जुड़े लगभग 600 कर्मचारियों ने भाग लिया। एसडीएम डॉ निधि पटेल ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट (VVPAT) के अतिरिक्त चुनाव से संबंधित अन्य दस्तावेजों के बारे में जागरुक किया। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र हरोली के लिए एसडीएम विकास शर्मा ने चुनाव से जुड़े 600 कर्मचारियों और एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम ने 600 कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी के निर्वहन को लेकर आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनरर्ज के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन का प्रेक्टिल अभ्यास भी करवाया गया।