- Advertisement -
EVM tampering row : नई दिल्ली। ईवीएम मशीन गड़बड़ी मामले में आज नामांकन की आखिरी तारीख होने के बावजूद किसी भी पार्टी ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया है। इससे यह लगता है कि ईवीएम के मुद्दे पर सबसे ज्यादा शोर मचाने वाली आम आदमी पार्टी ने भी अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीन के साथ गड़बड़ी हुई है या की जा सकती है को लेकर एक्सपर्ट के नामांकन मांगे थे और आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख है। वहीं आप का कहना है कि चुनाव आयोग की चुनौती मौजूदा रूप से मंजूर नहीं है। हम हैकाथॉन में भाग लेंगे, ड्रामे में नहीं।
हैकाथॉन होगा तो हिस्सा लेंगे, प्रदर्शनी में हिस्सा क्यों लेंः आप
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि ईसी हैकाथॉन कराएगा तो हिस्सा लेंगे, प्रदर्शनी में हिस्सा क्यों लें। आप इस बाबत चुनाव आयोग को चिट्ठी भेज रहे हैं कि हैकाथॉन करवाएं, मदर बोर्ड बदलने की इजाजत दें। आप का कहना है कि हमने विधानसभा में मदर बोर्ड बदलकर हैक करके दिखाया था। अगर हम ईवीएम हैक नहीं कर पाएंगे तो इससे लोकतंत्र मजबूत ही होगा।
गौरतलब है कि 20 तारीख को आयोग ने घोषणा की थी कि 3 जून से ईवीएम चैलेंज हो रहा है, जिसके लिए 26 मई तक पार्टियां जानकारों को नामित कर सकती हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की उस मांग को ठुकरा दिया था जिसमें पार्टी ने ईवीएम से टैम्परिंग साबित करने के लिए मदर बोर्ड बदलने की इजाजत मांगी थी।
- Advertisement -