-
Advertisement
सैनिक कभी सरहद पर नहीं हारा अब चुनाव मैदान में भी नहीं हारेगा
सुजानपुर। विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP Candidate) उम्मीदवार कैप्टन रंजीत सिंह की जीत के लिए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) ने मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में तीन बीजेपी कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने टौणी देवी कुठेड़ा और बड़बदार चबूतरा (Badabdar Chabutra) में उन्होंने कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि कैप्टन रंजीत सिंह एक ईमानदार और जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्तित्व है। उनकी जीत को सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। वह एक फौजी हैं और ईमानदार भी हैं। उनकी जीत टोपी और मेडल (Cap and Medal) की जीत है। बीजेपी ने चुनावी मैदान में एक सैनिक को उतारा है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सैनिक परिवार रहते हैं।
यह भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर का तंज, कांग्रेस का एक ही लक्ष्य, ‘बांटो और राज करो’
उन्होंने कहा कि नौ नवंबर को सीएम सुजानपुर (Sujanpur) में आ रहे हैं। यहां वह रैली में भाग लेंगे। उन्होंने सैनिकों से आह्वान किया वे इस दौरान अपनी टोपी सिर पर धारण कर और मेडल अपने सीने पर लगाकर आएं। पूर्व सैनिक चुनाव मैदान में है तो उनके प्रचार के लिए कोई कसर ना छोड़ें। उन्होंने कहा कि मेरी मेरी पूर्व सैनिकों से गुजारिश है जब भी प्रचार प्रसार के लिए निकले तो अपनी सेना की टोपी सिर पर लगाकर निकलें ताकि लोगों को पता चल सके इस बार एक सच्चा सैनिक चुनाव मैदान में उतरा है। उन्होंने कहा कि सैनिक कभी सरहद पर नहीं हारा और चुनाव मैदान में भी नहीं हारेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसे केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ ना मिला हो। सड़कों से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी की सुविधाएं प्रदान की गई हैं। कोविड-19 (COVID-19) में निशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई गईं। पेयजल सप्लाई 125 यूनिट तक निशुल्क दी गई। वहीं बिजली की कुछ यूनिटें भी फ्री कर दी गई हैं। इसी के साथ एचआरटीसी की बसों महिलाओं को आधे किराए की छूट भी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुजानपुर क्षेत्र के लिए सड़कों पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि ताली बजाने से योग भी होगा और जीत का संजोग भी बनेगा। इसलिए खुलकर ताली बजाइए और कैप्टन साहब की जीत को लेकर खुलकर उनके साथ चलिए।