- Advertisement -
हमीरपुर। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) हमीरपुर से ही लापता हैं। आज जिलाभर के कांग्रेसी हमीरपुर (hamirpur) में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अगुवाई में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे हुए थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के बाद अमूमन पार्टी कार्यक्रमों से खुद को अलग रखने वाले सुक्खू आज अपने गृह जिला हमीरपुर में हुए धरना-प्रदर्शन से ही कन्नी काट गए। सुक्खू नादौन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, इस नाते उनका गृह जिला हमीरपुर पड़ता है। इस बाबत जब पार्टी प्रदेशाध्यक्ष राठौर से पूछा गया कि आज के इस कार्यक्रम में सुक्खू मौजूद नहीं हैं तो उनका कहना था कि मुझे लगता है कि वो निजी कारणों से नहीं आ पाए होंगे।
- Advertisement -