- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने एक व्यापारी से बिना बिल के लगभग एक किलो सोना (Gold) पकड़ा है। टीम को यह सफलता ऊना-होशियारपुर मार्ग के गांव पंडोगा में मिली है। व्यापारी (businessman) पंजाब की ओर से आ रहा था। जानकारी के अनुसार बुधवार को होशियारपुर की ओर से आ रही कार को पंडोंगा बैरियर पर जब रोककर चैक किया गया, तो उसमें सोना बरामद किया गया। जिसमें 1 किलो सोने का बिस्कीट व 178 ग्राम जेवरात थे। विभाग ने कार (Car) में बैठे लोगों से जब सोने से संबंधित बिल दिखाने को कहा तो उनके पास किसी भी तरह का बिल नहीं था। जिसके चलते विभाग ने ने कार्रवाई करते हुए उस पर 352690 रुपए जुर्माना लगाया। जिसकी पुष्टि आबकारी विभाग के शाहदेव कटोच ने की है।
- Advertisement -