- Advertisement -
बद्दी। शिमला में हुई बर्फबारी के चलते एक्साइज डिपार्टमेंट का सर्वर ठप हो गया है। इसके चलते प्रदेश से बाहर सामान ले जाने और बाहर से माल प्रदेश में लाने की ऑनलाइन एंट्री व्यवस्था बाधित हो गई है। सर्वर ठप होने से उद्योगपतियों और ट्रेडर को दिक्कत न हो इसके लिए पुरानी व्यवस्था शुरू की है। यह व्यवस्था सर्वर ठीक होने तक चलती रहेगी। बता दें कि एक्साइज सर्वर ठप होने पर विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी उद्योगपति और ट्रेडर बेरियर पर बिल की फोटो कापी देकर उस पर मुहर लगवा लें। ये प्रणाली माल आने और जाने दोनों पर लागू रहेगी। एक कापी विभाग के पास रहेगी और दूसरी उद्योगपति और ट्रेडर अपने पास रखेंगे।
जब तक शिमला से सर्वर ठीक नहीं होता, यही प्रक्रिया चलती रहेगी, ताकि उद्योग और ट्रेडिंग प्रक्रिया बिना रुके चलती रहे। अधिक जानकारी के लिए एईटीसी से संपर्क किया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रदेश में कच्चा माल आदि लाने और प्रदेश से बाहर माल ले जाने के लिए विभाग ने ऑनलाइन सुविधा मुहैया करवाई है। इसमें उद्योगपति या ट्रेडर घर बैठे कंप्यूटर से ऑनलाइन एंट्री कर सकते हैं। जिसकी जानकारी विभाग के सर्वर पर उपलब्ध होगी। उद्योगपतियों और ट्रेडर को बेरियर पर बिल की कापी देने की आवश्यकता नहीं होती थी। लेकिन, अब सर्वर ठप होने से पुरानी व्यवस्था शुरू की गई है।
- Advertisement -