- Advertisement -
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार को ही सम्पन्न हो चुके हैं। सभी बड़े मीडिया संस्थानों द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के एग्जिट पोल के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं, लेकिन इस सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मंगलवार को आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit poll of Aaj Tak-Axis My India) सामने आया है, जिसके मुताबिक बीजेपी (BJP) की सरकार पर खतरा नजर आ रहा है और राज्य में इस बार त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं।
हरियाणा में बीजेपी को 32-44 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस (Congress) को 30 से 42 सीटें मिल सकती हैं। जेजेपी (JJP) को 6 से 10 और अन्य को भी 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है। इन आंकड़ों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि यहां पर किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 33 फीसदी और कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। ऐसे में अगर चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के नतीजों के हिसाब से आते हैं तो 90 सीटों वाली विधानसभा में जेजेपी किंग मेकर की भूमिका निभा सकती है।
- Advertisement -