-
Advertisement
विस्फोटक से लैस शख्स ने यूक्रेन में Bus के अंदर 20 लोगों को बनाया बंधक
कीव। यूक्रेन (Ukraine) के उत्तर-पूर्व में स्थित लुटकस्ट शहर में एक हथियारबंद शख्स ने बस (Bus) में सवार करीब 20 लोगों को बंधक (Hostage) बना लिया है। यूक्रेन की पुलिस ने बताया है कि लस्क शहर में विस्फोटक से लैस शख्स ने बस में 20 लोगों को बंधक बना लिया है। हथियारबंद शख्स की पहचान हो गई है और पुलिस ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर ‘यूक्रेन के सिस्टम’ को लेकर नाराज़गी जताई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इलाके में गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं, हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है।
https://twitter.com/Atlantide4world/status/1285502516353019906
यह भी पढ़ें: 29 साल से Jail में बंद राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की आत्महत्या की कोशिश
पुलिस ने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया है और बंधकों को छुड़ाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि हमलावर के पास विस्फोटक और हथियार है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बंधक बनाने वाली की मांग क्या है। पुलिस ने बताया कि उसने शहर के मध्यवर्ती इलाके को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है। अपहरणकर्ता से बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति वोलोडाइमर जेलेंस्की ने कहा- आरोपी ने मंगलवार सुबह करीब 9:25 बजे बस को अपने कब्जे में लिया। गोलियां चली हैं और इसमें बस को नुकसान पहुंचा है। हम मामले को इस तरह सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि किसी तरह का नुकसान न हो।