-
Advertisement
हिमाचल: कम अंक लाने वाले बच्चों के लगेंगे एक्सट्रा क्लास
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सरकारी स्कूलों में बीते दिनों हुई नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं में कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसे लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय जल्द ही शेड्यूल तैयार करेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र पहुंच रहे स्कूल
वहीं, विभाग स्कूल प्रभारियों से इसको लेकर योजनाएं भी मांगेगा। बता दें कि स्कूल खुलने के दूसरे दिन विभाग ने पीटीए यानी पेरेंट्स टीचर मीटिंग भी आयोजित की थी। इसमें अभिभावकों के साथ बच्चों के फर्स्ट टर्म परीक्षा के परिणाम साझा किए गए। बैठक में ऑनलाइन पढ़ाई के लाभ और नुकसान को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही शिक्षण सामग्री को लेकर भी अभिभावकों से सुझाव लिए गए। मालूम हो कि चार से 14 सितंबर तक सरकारी स्कूलों में नवीं से बारहवीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं ली गई थी।