- Advertisement -
Road Safety Act के तहत आज से प्रदेश भर में चलेगा अभियान
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में तैनात चालकों की नजरों को चैक किया जाएगा। रोड सेफ्टी एक्ट के तहत परिवहन निगम यह कदम उठा रहा है, ताकि नजर की कमजोरी के कारण कोई बस हादसे का शिकार न हो और उनकी बसों में सफर करने वाले लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचें। इसे देखते हुए परिवहन निगम शुक्रवार से राज्य में तैनात अपने सभी चालकों की आंखों को चैकअप करवाने जा रहा है। इसके लिए वह विशेष अभियान चलाएगा और इस दौरान जिन चालकों की आंखों कमजोर पाई जाएगी या किसी में कोई दिक्कत लगेगी, उनका ट्रीटमेंट होगा।
इसके अलावा जिन चालकों की नजर कमजोर पाई जाएगी, उन्हें चश्मा लगाया जाएगा। इससे उनकी नजर बिल्कुल ठीक हो जाएगी और वे और अच्छी तरह बसें चला पाएंगे। परिवहन निगम में करीब चार हजार चालक हैं और उनकी नजरों को चैक करने का अभियान हर डिपो में चलेगा और यह निशुल्क होगा। परिवहन निगम के महाप्रबंधक एचके गुप्ता ने कहा कि रोड सेफ्टी के मद्देनजर वे अपने सभी चालकों की आंखों का चैकअप करवाएंगे और जिन चालकों की नजरें खराब होंगी, उन्हें चश्मा लगाया जाएगा। उनका कहना था कि यह विशेष अभियान आज से शुरू होगा और कई दिन तक चलेगा।
- Advertisement -