-
Advertisement
Kiratpur-Manali Fourlane पर डयोड के पास टनल निर्माण के लिए फेस कटिंग का कार्य शुरू
मंडी। कीरतपुर-मनाली फोरलेन ( Kiratpur-Manali Fourlane) निर्माण में सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम दे रही एफकॉन्स कंपनी ( Afcons Company)ने डयोड के पास बनने वाली दो टनलों के निर्माण के लिए फेस कटिंग के काम को हरी झंडी दे दी है। कंपनी ने स्थानीय लोगों को फेस कटिंग का कार्य सौंपा है ताकि यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सके और निर्माण कार्य भी हो सके। आज डयोड और इसके आसपास के लोगों ने मिलकर फेस कटिंग के कार्य का विधिवत रूप से पूजन करने शुभारंभ किया। स्थानीय लोगों ने इसके लिए एफकॉन्स कंपनी का आभार जताया है। स्थानीय निवासी दिनेश ठाकुर और आनंद ने बताया कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस निर्माण कार्य के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि कंपनी ने स्थानीय लोगों को तरजीह देकर बेरोजगारों की फरियाद को सुना है। इन्होंने इसके लिए कंपनी का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें:- कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्टः Curfew में रूके कर्मियों को मिल रही सभी सुविधाएं
बता दें कि पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा टनल निर्माण कार्य हो रहा है। यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां टनलों के माध्यम से फोरलेन गुजारा जाएगा। कंपनी ने यह कार्य युद्धस्तर पर छेड़ रखा है और अब डयोड के पास बनने वाली दो टनलों के निर्माण के लिए फेस कटिंग का कार्य भी शुरू हो गया। उम्मीद यही जताई जा रही है कि यह प्रोजेक्ट रिकार्ड समय में पूरा कर लिया जाएगा।