-
Advertisement

#ResignModi को फेसबुक ने किया ब्लॉक,हल्ला मचने पर किया रिस्टोर-कहा गलती से हुआ
Last Updated on April 29, 2021 by
कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच बढ़ रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी लोगों की आलोचना का शिकार हो रहे हैं। इसके लिए #ResignModi सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। लेकिन 28 अप्रैल को फेसबुक ने इस हैशटैग को कुछ समय के लिए ब्लॉक (Block) कर दिया। लेकिन इस पर जैसे ही हल्ला मचना शुरू हुआ तो फेसबुक (Facebook) ने इसे रिस्टोर कर दिया। साथ ही ये भी कह दिया कि सरकार ने नहीं कहा था,ये गलती से हो गया था।
यह भी पढ़ें: टूट गए सभी रिकॉर्ड- 3.79 लाख से ज्यादा Corona के नए मामले,3647 की मौत-गहलोत पॉजिटिव
दरअसल गुरुवार को ये सारा माजरा उस वक्त विवादित हो गया जब फेसबुक ने #ResignModi को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया। हालांकि,कुछ ही घंटों के अंतराल में फेसबुक ने गलती मानकर इसे बहाल कर दिया। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने गलती से इस हैशटैग को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया था,हमें भारत सरकार ने ऐसा करने को नहीं कहा था। लेकिन इसे अब रिस्टोर (Restore) कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group