- Advertisement -
नई दिल्ली। फेसबुक इस्तेमाल करते हो तो जरा संभल जाए, अगर कोई ऐसी वैसी पोस्ट गलती से डल गई तो वो डिलीट नहीं होगी। गौर रहे कि अभी तक आप मजे में फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते थे और जब चाहे उसे डिलीट कर दे रहे थे, लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। दरअसल फेसबुक पोस्ट डिलीट का ऑप्शन हटाने की तैयारी में है। आज ही जब हमने इसे चेक किया तो हमें पोस्ट को डिलीट करने का ऑप्शन नहीं मिला। साथ ही हमने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए पोस्ट को भी डिलीट करने की कोशिश की तो हमें डिलीट बटन का ऑप्शन मिला।
पहले यूजर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के राइट साइड में एडिट पोस्ट, सेव पोस्ट के साथ डिलीट पोस्ट का भी ऑप्शन आता था, लेकिन अब ऐसा नहीं आ रहा है। डेस्कटॉप या लैपटॉप से फेसबुक यूज करने पर डिलीट का ऑप्शन नहीं मिल रहा है, लेकिन अगर आप मोबाइल ऐप के जरिए फेसबुक यूज करते हैं तो आपको पोस्ट को डिलीट करने का विकल्प मिलेगा। हालांकि फेसबुक की ओर से इस डिलीट बटन को हटाने की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में यह भी हो सकता है कि किसी टेक्निकल प्रोब्लम की वजह से ऐसा हो रहा हो।
- Advertisement -