- Advertisement -
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में बुधवार रात तकनीकी खराबी (Technical malfunction) से यूजर्स काफी समय परेशान रहे। रात भर परेशान रहे यूजर्स को करीब 9 घंटे बाद गुरुवार सुबह राहत मिली।
Earlier today, some people and businesses experienced trouble uploading or sending images, videos and other files on our apps and platforms. The issue has since been resolved and we should be back at 100% for everyone. We're sorry for any inconvenience.
— Facebook (@facebook) July 4, 2019
दरअसल रात लगभग 8.30 बजे से इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platform) पर लोगों को वीडियो और तस्वीरें भेजने में परेशानी आ रही थी। पहले तो लोगों से इसे इंटरनेट की दिक्कत समझा, कुछ लोगों ने अपने फोन को रिस्टार्ट किया, लेकिन दिक्कत दूर नहीं हुई। कुछ ही मिनटों में पता चला कि ये तकनीकी दिक्कत दुनिया भर में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यूजर्स महसूस कर रहे थे। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सुबह साढ़े पांच बजे के लगभग ये दिक्कत दूर हुई।
We're almost at 100% resolved. There may be some residual effects for a small group of people, but overall your DMs should be working properly now. We appreciate your patience!
— Twitter Support (@TwitterSupport) July 3, 2019
फेसबुक ने दुनिया भर में अपने यूजर्स को हुई इस परेशानी के लिए खेद जताया। फेसबुक (Facebook) ने कहा कि कुछ लोगों को तस्वीरें, वीडियो और दूसरे फाइल अपलोड करने और भेजने में परेशानी हुई। इस समस्या को ठीक कर दिया गया है और हम लोग 100 फीसदी वापस आ गए हैं। अपने यूजर्स को हुई असुविधा के लिए हमें खेद हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) ने भी ट्वीट कर कहा कि हम वापस आ गए हैं. हम सभी के लिए 100 फीसदी वापस आ गए हैं। आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।
- Advertisement -