- Advertisement -
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) अपने यूजर्स के लिए एक स्कीम ला रहा है जिसके तहत यूजर्स को वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए पैसे दिए जाएंगे। दरअसल, कंपनी ये स्कीम वॉयस रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी (Voice recognition technology) को इम्प्रूव करने के लिए कर रही है। याद हो इससे पहले अमेजन, गूगल, एप्पल, और माइक्रोसॉफ्ट ने भी स्पीच रिकॉग्निशन के नाम पर लोगों की वॉयस रिकॉर्डिंग्स सुनी हैं। जब इन कंपनियों को पकड़ा गया तो इन्होंने कहा था कि वॉयस रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी को इम्प्रूव करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ऐसे में फेसबुक के इस कदम के पीछे क्या मंशा है अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है।
फेसबुक ने कहा है कि वॉयस रिकॉर्ड करने क लिए Hey Portal के बाद अपने फेसबुक फ्रेंडलिस्ट के फ्रंट का पहना नाम बोलना होगा। आप 10 दोस्तों को नाम ले सकते हैं और हर स्टेटेमेंट को दो बार रिकॉर्ड करना होगा। एक सेट रिकॉर्डिंग पूरा करने के बाद आपको Viewpoints ऐप में 200 प्वाइंट्स मिलेंगे। हालांकि जब तक आप 10000 प्वॉइंट्स पूरे नहीं कर लेते हैं तब तक आपको पैसे नहीं मिलेंगे। ट्रांजैक्शन PayPal के जरिए किया जाएगा और रिवॉर्ड के तौर पर इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले यूजर्स को 5 डॉलर दिए जाएंगे। अभी तक ये सर्विस भारत में नहीं शुरू की गई है।
- Advertisement -