-
Advertisement
Himachal: सोमवार को बंद रहेंगे डिपो, टाइमिंग भी फिक्स- अधिसूचना जारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में डिपो यानी उचित मूल्यों की दुकानों (Fair Price Shops) को खोलने और बंद करने का टाइम निर्धारित कर दिया है। साथ ही सोमवार को सभी जिलों में डिपो बंद रहेंगे। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के निदेशक राम कुमार गौतम (Director of Food Supply and Consumer Affairs Ram Kumar Gautam) ने इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि सुबह दस बजे राशन डिपो खुलने का समय होगा और 1 बजे तक काम होगा। इसके बाद एक से दो बजे तक लंच टाइम होगा। लंच के बाद दो बजे फिर डिपो लोगों के लिए खुलेगा और पांच बजे बंद होगा।
यह भी पढ़ें: Himachal: अब दो किलोमीटर के दायरे में खुल सकेगा डिपो, अधिसूचना जारी
गर्मियों (Summer) में रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक डिपो खुले रहेंगे। सर्दियों (Winter) में सुबह साढ़े 9 बजे से छह बजे तक डिपो खुले रहेंगे। यह आदेश 1 मई 2021 से लागू होंगे। जारी आदेशों के अनुसार उक्त टाइमिंग को उचित मूल्य दुकान के नोटिस बोर्ड (Notice Board) में लगाना होगा। अपरिहार्य परिस्थितियां के चलते ही डिपो बंद रह सकता है। इसके कारण की सूचना भी नोटिस बोर्ड पर देगी होगी। इसके अलावा संबंधित इंस्पेक्टर, जिला के नियंत्रक को भी जानकारी देनी जरूरी होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group