-
Advertisement
Fake Alert: कोरोना के कहर के बीच फैली है ये चार अफवाहें, सरकार ने बताया सच
नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के करीब 180 देशों में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच अफवाहों का बाजार भी काफी गर्म हो गया है। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घर पर बैठकर कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही इन अफवाहों के कारण आम लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच सरकार द्वारा कुछ गलत जानकारियों के बारे में फेक अलर्ट (Fake Alert) जारी किया गया है। यहां देखें
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन के सफाईकर्मी की बहू निकली Corona पॉजिटिव; लोकसभा का स्टाफ भी चपेट में आया
खबर का दावा- रेलवे कर सकता है कर्मचारियों के वेतन में कटौती; सरकार ने किया खंडन
केंद्र सरकार ने उस खबर पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें लॉकडाउन के चलते हुए नुकसान के मद्देनज़र रेल मंत्रालय द्वारा 13 लाख से ज़्यादा कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने की योजना बनाने का दावा किया गया है। सरकार ने कहा कि यह दावा झूठ है और रेल मंत्रालय ऐसी कोई भी योजना नहीं बना रहा है।
गलत है बिहार के बच्चों का ‘खाने की कमी’ के कारण मेंढक खाने के दावे वाला वीडियो: सरकार
सोशल मीडिया पर जहानाबाद (बिहार) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बच्चों ने दावा किया था कि घर पर खाने की कमी के कारण उन्हें मेंढक पकड़ कर खाना पड़ रहा है। इस पर सरकार ने कहा है, ‘जांच में पता चला कि उनके घर में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहले से ही उपलब्ध है।’
वॉट्सऐप ग्रुप चलाते समय कसम वाले मेसेज का यूज़ न करें वाली गाइडलाइन झूठी: यूपी Dial112
सोशल मीडिया पर यूपी Dial112 के नाम पर एक अफवाह फैलाई जा रही है जिसमें वॉट्सऐप ग्रुप चलाने के लिए कसम खाने वाले मेसेज का उपयोग ना करने जैसे नियम और कानून की बात कही गई है। सरकार ने इस पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि पुलिस द्वारा ऐसी कोई भी एडवाइज़री/गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
पेंशन में कटौती की खबरों को केंद्र सरकार ने बताया गलत, कहा- कोई कटौती नहीं होगी
वित्त मंत्रालय ने सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में कटौती करने की खबरों का खंडन किया है। मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार पेंशन में 20% की कटौती की योजना बना रही है, यह खबर गलत है। पेंशन वितरण में कोई कटौती नहीं होगी।’ मंत्रालय ने लिखा, ‘सरकार के नकदी प्रबंधन संबंधी निर्देशों से वेतन और पेंशन प्रभावित नहीं होंगे।’