- Advertisement -
Fake Call Center :मुंबई। क्राइम ब्रांच ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। मामला मुंबई से जुड़ा हुआ है। यह गिरोह लोन के नाम पर लोगों से न्यूड फोटो और वीडियो की मांग करता था। बताया जा रहा है कि लोन देने के लिए ये लोग कमीशन और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर जहां डॉलर वसूलते थे, वहीं विदेशी लड़कियों और महिलाओं से दस्तावेज की कमी का हवाला देकर उनसे न्यूड तस्वीरों और वीडियो की डिमांड करते थे।
क्राइम ब्रांच के अनुसार यह लोग सबसे पहले अमेरिकी नागरिकों का डाटा इकट्ठा करते और उसके बाद उन्हें हजारों डॉलर का लोन दिलाने का झांसा देते थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस गैंग में और कौन लोग शामिल है इसकी जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अंबरनाथ इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में रमेश इंटरप्राइसेज के नाम से यह कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। क्राइम ब्रांच को इस फर्जी कॉल सेंटर की सूचना मिली जिसके बाद टीम हरकत में आई और जाल बिछाकर कथित कॉल सेंटर पर छापा मारा। पुलिस ने इस फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले करीब 80 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया है। क्राइम ब्रांच ने मौके से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, सर्वर आदि से जुड़ी दूसरी चीजें भी बरामद की हैं।
पुलिस ने छापामारी के दौरान वहां से आपत्तिजनक दस्तावेज, अश्लील वीडियो आदि भी बरामद किए। पुलिस के मुताबिक ये लोग वीओआईपी कॉलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते थे, जो भारत में पूरी तरह से गैरकानूनी है। ये लोग काम पर भी उन्हें ही रखते थे जो लोगों को चूना लगाने में माहिर होते थे।
यह भी पढ़ें : Under Construction बिल्डिंग में Rape, आरोपी गिरफ्तार
- Advertisement -