- Advertisement -
ऊना। कभी फूड इंस्पेक्टर तो कभी सीबीआई अधिकारी बताने वाले युवक को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया है। यह युवक नकली अधिकारी बनकर दकानदारों से पैसे ऐंठता था और धरा गया। युवक की पहचान अजय कुमार, गांव ज्योली देवी, जौडे़ अम्ब तहसील बड़सर हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार युवक ने निकटवर्ती लठियाणी में दुकानों का निरीक्षण शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सीबीआई इंस्पेक्टर होने का रौब झाड़कर अजय कुमार ने एक दुकानदार से एक हजार रुपये भी ले लिए। इसके बाद जब वह दो तीन दुकानों में अधिकारी बन कर गया तो स्थानीय लोगों को उसकी हरकतों पर संदेह हुआ। इस पर उन्होंने क्षेत्र के फूड इंस्पेक्टर पदमदेव भारद्वाज से संपर्क साधा। सूचना मिलने पर पदमदेव भारद्वाज मौके पर पहुंचे और उन्होंने उक्त युवक से पूछताछ की, लेकिन वह कोई सही उत्तर नहीं दे पाया। अधिकारी व लोगों ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया। बंगाणा पुलिस ने मौके पर आकर युवक से कड़ी पूछताछ की। इसी दौरान उसका झूठ सामने आ गया। उधर, पुलिस थाना बंगाणा के प्रभारी प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड लिया जाएगा। इसमें पता लगाया जाएगा कि आरोपी ने कितने लोगों से ठगी की है या नहीं।
- Advertisement -