- Advertisement -
मंडी/ गोहर। बगस्याड़ में जाली Currency पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने आज आरोपी के घर में दबिश दी। आरोपी के घर से दो-दो हजार के और जाली नोट मिले हैं। एक लाख दस हजार की जाली Currency बरामद हुई है। अभी तक पुलिस ने 2 लाख 10 हजार की जाली Currency बरामद की है।
वहीं, आरोपी लाल सिंह निवासी भड़ सराज को अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस और जगह भी दबिश देगी।
बता दें कि पिछले कल सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड़ ग्रामीण बैंक में एफडी करवाने पहुंचे लाल सिंह से दो-दो हजार के नकली नोट बरामद हुए थे। आरोपी लाल सिंह ने एक लाख के दो-दो हजार के नोट FD बनाने के लिए बैंक में दिए। बैंक मैनेजर को शक हुआ तो जांच के बाद नोट नकली निकले। बैंक मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया व जाली करंसी भी बरामद कर ली।
- Advertisement -