- Advertisement -
शिमला। राजधानी में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। यह लाइसेंस एसडीएम (SDM) के फर्जी साइन कर बनाए गए हैं। एसडीएम (SDM) शहरी नीरज चांदला ने खुद पुलिस में मामले की शिकायत की है। पुलिस (Police) शिकायत में एसडीएम (SDM) शहरी नीरज चांदला ने बताया कि उनके कार्यालय में छह सात लाइसेंस फर्जी हस्ताक्षर से बने हैं।
एसडीएम (SDM) शिमला शहरी की शिकायत के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच में जुट गई है। एसडीएम शिमला शहरी नीरज चांदला ने पुलिस में शिकायत करने की पुष्टि की है। वहीं, एसपी शिमला ओमापति जंबाल ने कहा कि मामले की शिकायत पहुंची है। धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले दर्जकर जांच शुरू कर दी है। उधर, फर्जी लाइसेंस बनाने का खुलासा होने के बाद डीसी ऑफिस सहित लाइसेंस बनाने के कार्य में जुड़े कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शहर में कहीं फर्जी लाइसेंस बनाने वाला रैकेट तो नहीं सक्रिय है।
- Advertisement -